झांसी: सूरज बन गया चांद, आसमान में अद्भुत दिखा नजारा

2020-06-21 19

सदी का दुर्लभ और साल का पहला सूर्य ग्रहण 10:30 पर शुरू हो चुका है। दोपहर 3:30 बजे के करीब खत्म होने वाले इस ग्रहण का अद्भुत और अभूतपूर्व नजारा आज कस्बा चिरगांव में भी देखने को मिला। कस्बा में मौसम सामान्य ही था, लेकिन ग्रहण का समय शुरू होते ही धीरे-धीरे आसमान का नजारा बदलने लगा। और हल्का अंधेरा सा छा गया था। आज 10:30 से शुरू हुए सूर्य ग्रहण में दोपहर लगभग 12:30 बजे सूर्य बिल्कुल चंद्रमा की तरह नजर आया, नगर के लोगों ने एक्सरे द्वारा सूर्य ग्रहण का अद्भुत नजारा देखा। और कुछ लोगो ने पानी को किसी बर्तन में भर कर इस ग्रहण को देखा। साधारण आंखो से देखना सम्भव नहीं था, जिसमें सूर्य ग्रहण के दौरान सूर्य बिल्कुल चंद्रमा के जैसा नजर आया।

Videos similaires