चीन पर निकला समाजवादियों का गुस्सा

2020-06-21 57

बाराबंकी में आज समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीनी राष्ट्रपति शी -जिनपिंग का पुतला दहन कर अपने गुस्से का इजहार किया | इस दौरान उनका गुस्सा भारत की केन्द्र सरकार पर भी देखने को मिला , समाजवादी पार्टी ने चीनी सामानो के वहिष्कार के साथ केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगाए | समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जनता से पायल की कि न वह चीन में निर्मित सामान खरीदे और न ही यहाँ के व्यापारी उन्हें बेंचे |

बाराबंकी के व्यात्तम छाया चौराहे पर आज समाजवादी पार्टी के बड़ी संख्या में कार्यकर्ता इकठ्ठा हुए और उनके हाथों में चीन के राष्ट्रपति शी - जिनपिंग का पुतला था और होठों पर चीन विरोधी नारे थे | समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता अखिलेश यादव जिंदाबाद के साथ केंद्र सरकार मुर्दाबाद के नारे भी लगा रहे थे , नैरा लगाने के बाद उन लोगों ने चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन की और देखते ही देखते पुतला धूं - धूं कर जलने लगा | समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने चीन में निर्मित वातुओ का वहिष्कार करने की अपील के साथ व्यापारियों से उसे न बेचने की अपील भी की |

Videos similaires