गरीब कल्याण रोजगार अभियान में अपने लिए रोजगार के अवसर क्यों देख रहे हैं नेता, देखिए कार्टूनिस्ट सुधाकर का ये कार्टून.

2020-06-20 2

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार को बिहार से गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत की. देश के 6 राज्यों के 116 जिलों में चलने वाले इस अभियान से लॉकडाउन डाउन के दौरान अपने राज्यों में लौटे कामगारों को रोजगार दिया जाएगा. साल के 125 दिन श्रमिकों को इस योजना के माध्यम से रोजगार मिलेगा. योजना पर करीब 50 हजार करोड़ रूपए खर्च होने का अनुमान है. योजना के तहत श्रमिकों को उनके पसंद के काम उनके गृह जिले में ही उपलब्ध करवाए जाएंगे ताकि लॉक डाउन के कारण अपना काम छोड़कर मजबूरी में लौटे इन मजदूरों को रोजगार मिल सके और इन्हें होने वाले नुकसान की भरपाई की जा सके .इधर बिहार में विधानसभा चुनाव भी करीब आ गए हैं ऐसे में देखना यह है कि इस योजना के कारण भारतीय जनता पार्टी को चुनाव में कितना लाभ मिल पाता है क्योंकि इस योजना से खास फायदा बिहार के लोगों को ही मिलने वाला है .देखिए इस मुद्दे पर कार्टूनिस्ट सुधाकर का नजरिया.

Free Traffic Exchange

Videos similaires