Dr BD Kalla : ऊर्जा मंत्री की ऊर्जा का ऐसा है राज

2020-06-20 160

प्रदेश में ऊर्जा विभाग की जिम्मेदारी जिनके कंधों पर है, वे स्वयं हमेशा उर्जावान रहते है। उम्र जरुर इनकी 71 वर्ष से अधिक हो गई है, लेकिन चेहरे की चमक और शरीर में स्फुर्ति इनकी फिटनेस को साफ बयां करती है। हम बात कर रहे मंत्री बी.डी.कल्ला की। हाल ही दिल्ली रोड स्थित एक होटल में योग करते हुए उनकी फोटो वायरल हुई।

उसमें वे स्वयं योग करते हुए दूसरों को भी सीखा रहे थे। Patrika रिपोर्टर से बातचीत करते हुए मंत्री ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर प्रदेशवासियों को योग अपनाने का संदेश दिया। उन्होंने कहा कि मैं 40 साल से रोजाना योग करता हूं। इसी का परिणाम है कि आज तक कोई लंबी बीमारी नहीं लगी। पढिए अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस और अपने स्वस्थ शरीर के बारे में क्या कहा मंत्री कल्ला ने।

Videos similaires