विकास यादव का छत से रस्सी के सहारे लटकता मिला शव

2020-06-20 9

अयोध्या जिले में थाना कैंट के पुलिस चौकी सआदतगंज बढ़ई पुरवा में विकास यादव 19 का छत से रस्सी के सहारे लटकता मिला शव। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पीएम हेतु भिजवाया। क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने बताया कि मृतक सांई आटो मोबाइल पर काम करता था, पूंछतांछ की जा रही है कारण अभी पता नही चल सका है।