SSP ने चकेरी में बसपा नेता की हत्या के मामले की जानकारी दी

2020-06-20 8

कानपुर थानाक्षेत्र चकेरी में हुई घटना के सम्बन्ध में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक,कानपुर नगर द्वारा दी गई जानकारी। बसपा नेता की हत्या का मामला सपा नेता के घर के सामने हुई थी हत्या। सपा नेता चंद्रेश सिंह से भी पुलिस कर रही है पूछताछ, आधा दर्जन टीमों का किया गया गठन। कानपुर के अलावा उन्नाव से भी बुलाई गई टीम घटना स्थल के आसपास की मोबाइल लोकशन खंगाल रही है सर्विलांस टीम। आलाधिकारियों ने दो दिन में आरोपियों की गिरफ्तारी का किया दावा।

Videos similaires