गत दो वर्ष पूर्व युवक की दुर्घटना में हुई मौत के मामले में परिजनों द्वारा लगातार कुछ युवकों पर हत्या का आरोप लगाते हुए शिकायत करने के बाद शुक्रवार को जिलाधिकारी के आदेश पर शव को कब्र से बाहर निकाला गया। दो साल बाद शव को मजिस्ट्रेट की निगरानी में कब्र से बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है। परिजनों ने पुलिस से मामले में निक्षपक्ष जांच कर दोषियों के खिलाफ कार्यवाही किए जाने की मांग की है।