Prime Minister Narendra Modi will launch a focused rural employment programme for the migrants who have returned to their native places following the lockdown. The programme titled Garib Kalyan Rojgar Abhiyaan is a combination of existing government schemes and allocated budget but with a focused objective to provide livelihood to the people for the next four months.
कोरोना वायरस की वजह से लागू हुए लॉकडाउन में लाखों प्रवासी मजदूर अपने घर वापस लौटे हैं. इन मजदूरों के सामने रोजगार का संकट है. इस संकट को दूर करने के लिए केंद्र सरकार ने गरीब कल्याण रोजगार नाम से एक अभियान की शुरुआत की है. इस योजना के आइडिया की कहानी बेहद दिलचस्प है. दरअसल, इस योजना का आइडिया उन्नाव के एक स्कूल में रह रहे मजदूरों की वजह से आया है. योजना की लॉन्चिंग करते हुए पीएम मोदी ने इसके बारे में विस्तार से बताया.
#PMNarendraModi #GareebKalyanRojgaarAbhiyaan #MigrantWorkers