VIDEO: साल्वेंट प्लांट में लगी भीषण आग, फायर सेफ्टी की सुविधा न होने से पूरी फैक्ट्री लपटों से घिरी

2020-06-20 2

massive-fire-incident-at-waghodia-jayshree-agro-industries-solvent-plant-caught-fire-

वडोदरा। गुजरात में वड़ोदरा जिले के वाघोडिया जीआईडीसी में जयश्री एग्रो इंडस्ट्रीज के सॉल्वेंट प्लांट में आज आग लग गई। यह आग इतनी भीषण थी कि, 6 घंटे बाद भी काबू नहीं की जा सकी। प्लांट में भारी मात्रा में ज्वलनशील केमिकल रखा होने बावजूद भी फायर सेफ्टी की सुविधा नहीं थी। जिसके चलते अग्नि विकराल होती चली गई। विषैले धुआं और लपटें दूर-दूर तक बिखरने लगीं। उससे आसपास की कंपनियों में हड़कंप मच गया और ग्रामीणों में दहशत फैल गई।