Live: PM मोदी ने की गरीब कल्याण रोजगार अभियान की शुरुआत

2020-06-20 3

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने प्रवासी श्रमिकों को आय समर्थन देने के लिए 50,000 करोड़ रुपये के ‘गरीब कल्याण रोजगार अभियान’की शुरुआत कर दी है. कोरोना वायरस की वजह से लागू लॉकडाउन के बीच बड़ी संख्या में प्रवासी श्रमिक अपने गांवों को लौटे हैं, जहां उनके समक्ष रोजगार की समस्या खड़ी हुई है. लिहाजा इन प्रवासी श्रमिकों को गांवों में आजीविका का साधन मुहैया करवाने के लिए यह योजना लॉन्च की गई है. यह योजना मुख्य रूप से उन छह राज्यों पर केंद्रित होगी, जहां सबसे अधिक प्रवासी श्रमिक अपने घरों को लौटे हैं. इस बड़ी ग्रामीण रोजगार योजना से घर लौटे श्रमिकों को सशक्त किया जा सकेगा और उन्हें 125 दिन का रोजगार उपलब्ध कराया जाएगा.
#Pmmodi #garibkalyanyojna #Employment