पत्नी के वियोग में पति ने दी जान

2020-06-19 36

अयोध्या जिले में को0नगर के शिवनगर कालोनी में नाराज पत्नी ने बच्चों के साथ घर छोड़ा तो पति ने फांसी लगाकर दी जान। घर के कमरे में छत के कुंडे से लटका मिला शव।कोतवाली नगर के शिव नगर कॉलोनी में किराए पर रहता था दंपत्ति। कोतवाली नगर क्षेत्र के ही निराला नगर कॉलोनी में बच्चों के साथ रह रही थी पत्नी।पति-पत्नी में चल रहा था विवाद।थाना रौनाही के पंडितपुर ललकी पुरवा का रहने वाला है मृतक दीपक पांडे। क्षेत्राधिकारी नगर अरविंद चौरसिया ने की मामले की पुष्टि।

Videos similaires