कोरोनावायरस पीड़ित दिल्ली के मंत्री Satyendra jain को MAX भेजा, सांस लेने में दिक्कत

2020-06-19 1

दिल्ली की अरविन्द केजरीवाल सरकार में मंत्री सत्येन्द्र जैन की तबीयत और बिगड़ गई है। मंगलवार को हुई जांच में उनकी रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी। ताजा जानकारी के मुताबिक जैन को बुखार के साथ ही सांस लेने में भी तकलीफ हो रही है।
तबीयत बिगड़ने के बाद शुक्रवार को जैन को मैक्स अस्पताल में शिफ्ट किया गया है। इससे पहले डॉक्टरों का कहना था कि उनका निमोनिया बढ़ गया और उन्हें किसी दूसरी जगह शिफ्ट करना पड़ सकता है। इस बीच, भाजपा अध्यक्ष अमित शाह ने ट्‍वीट कर उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना की है।

स सोमवार की रात में जैन की अचानक तबीयत बिगड़ने के बाद उन्हें उत्तर पूर्वी दिल्ली के राजीव गांधी सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती किया गया था। मंगलवार को हुए टेस्ट में रिपोर्ट निगेटिव आई थी, लेकिन मंगलवार को ही ‍रात में उनकी तबीयत फिर से खराब हो गई थी। बुधवार को फिर कराए गए टेस्ट में जैन पॉजिटिव निकले।