भरथना कोतवाली क्षेत्र की ग्रामीण पुलिस चौकी सम्हो स्थित ग्राम सतनुपुर से एक व्यक्ति मानसिक रोगी जगत सिंह 38 बर्ष पुत्र स्व. माधौ सिंह निबासी सतनुपुर से अचानक गायव हो गया है। गायव व्यक्ति के भाई राममहेश सिंह पुत्र स्व. माधौ सिंह ने पुलिस को प्रार्थना पत्र सौपते हुए बताया कि उसका भाई बीती 6 जून की सुबह 7 बजे घर से खेतों पर शौच के लिए निकला था। 15 दिन बाद बीत जाने के बाद भी वह घर नही लौटा। लापता भाई की तलाश में परिजन 15 दिनों से आसपास सभी रिश्तेदारी में भटक चुके है लेकिन उसका अभी तक कही कोई सुराग नही लग सका है। पीड़ित भाई ने पुलिस को प्रार्थना पत्र देकर लापता भाई की गुमशुदगी दर्ज कराने के साथ भाई का पता लगाने की गुहार लगाई है।