कार्य में लापरवाही पर कासगंज एसपी ने चार सिपाहियों को किया लाइन हाजिर

2020-06-19 9

कासगंज पुलिस अधीक्षक सुशील घुले को एक गोपनीय रूप से ऑडियो प्राप्त हुआ था जिसमें 02 व्यक्तियों द्वारा रुपयों के लेन-देन के संबंध में वार्तालाप किया जा रहा था इसपर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा तत्काल संज्ञान लिया गया और इसकी जांच कराई गई तथा गोपनीय सूत्रों से भी जानकारी कराई गई तो ज्ञात हुआ कि ऑडियो में अज्ञात व्यक्ति के साथ वार्ता करने वालों में एक आवाज चौकी दरियावगंज थाना पटियाली पर नियुक्त कॉन्स्टेबल सौरभ ठाकुर की है। इस पर प्रभारी निरीक्षक पटियाली से प्राप्त आख्या प्राप्त की गई। प्राप्त आख्या पर पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा संज्ञान लेकर उक्त कांस्टेबल को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। इस प्रकरण की प्रारंभिक जांच क्षेत्राधिकारी सहावर कासगंज को सुपुर्द की गई है। उपरोक्त के अतिरिक्त पीआरवी (डायल 112) में नियुक्त कैलाश सिंह, शशिकांत एवं कॉन्स्टेबल नीरज सिंह तथा चौकी दरियावगंज थाना पटियाली पर नियुक्त रिक्रूट कॉन्स्टेबल ललित कुमार द्वारा कर्तव्य पालन में लापरवाही बरतने एवं अनुशासनहीनता पर तत्काल तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर किया गया है।