सीतामऊ थाना क्षेत्र के ग्राम पंचायत महुवी के ग्राम पारली कंटेंटमेंट क्षेत्र सील किया गया। प्रशासन द्वारा पारली खेजड़िया मार्ग पर दमामी मोहल्ला को सील किया गया। आरक्षक सत्यनारायण डामोर n r s जीवन सिंह, ग्राम पंचायत प्रधान तेज सिंह चौहान, सचिव कैलाश चंद महाजन, सहायक सचिव सत्यनारायण आंजना, गोपाल सिंह परिहार, सेल्समैन सुरेश प्रधान व आंगनवाड़ी कार्यकर्ता कोटवार लालपुरी लक्ष्मण ग्राम सह सहयोगी गुमान सिंह, सुनील चौहान, मदन कहार, राहुल चौहान सभी के द्वारा पूरा सहयोग ग्राम पारली में। शामगढ़ में एक व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाया गया था वह व्यक्ति पाली गांव में भी रिश्तेदार के घर आया था। जिसकी वजह से प्रशासन ने सतर्क होकर किया सील।