पीस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी से संबोधित राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन भेजते हुए न्यूज़ 18 इंडिया के एंकर अमिश देवगन द्वारा लाइव टीवी शो के दौरान भारत के अज़ीम सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती की शान में गुस्ताखी करने का आरोप लगाते हुए कार्रवाई की मांग की है।शुक्रवार को कांधला थाने पर पीस पार्टी कार्यकर्ताओं ने थाना प्रभारी से संबोधित राष्ट्रपति के नाम एक ज्ञापन देते हुए बताया कि एंकर अमिश देवगन द्वारा सूफी संत ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के सम्बंध में आपत्तिजनक टिप्पणी की है। News 18 इंडिया के लाइव शो आरपार के दौरान अमिश देवगन ने अज़ीम सूफी संत ख्वाज गरीब नवाज़ हज़रत मुइनुद्दीन चिश्ती की शान में गुस्ताख़ी करते हुए उन के लिए ‘लुटेरे’ शब्द का इस्तेमाल किया था। चैनल पर डिबेट के दौरान एंकर द्वारा ख्वाजा ग़रीब नवाज़ के सम्बंध में आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किए जाने से देश ही नहीं विदेशों तक मे बसने वाले उनके लाखों चाहने वाले आहत हुए हैं। देश के सबसे बड़े सूफी संत ख्वाजा मोईनुद्दीन चिश्ती अजमेरी के बारे में की गई आपत्तिजनक टिप्पणी पर इस पार्टी कार्यकर्ताओं ने नाराजगी जाहिर की है। आज कार्यकर्ता सैयद असलम ने कहा कि टीवी एंकर की इस गुस्ताख़ी से यह साबित हो गया है कि देश में मदरसों के बाद सम्प्रदायिक ताकतों के निशाने पर ख़ानक़ाहे व मज़ार हैं। कहा कि हज़रत अजमेरी सिर्फ हिंदुस्तान ही नहीं बल्कि पूरे विश्व के रूहानी पेशवा है। देश विदेश के लाखों लोग मज़हबों मिल्लत से ऊपर उठकर उनसे मोहब्बत करते हैं। टीवी एंकर की गुस्ताख़ी से उन सबके दिलों को गहरी चोट पहुंची है। पीस पार्टी कार्यकर्ता आरिफ जंग ने सख्त नाराज़गी का इज़हार करते हुए सरकार से एंकर और सम्बंधित चैनल के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की।