यूपी में 3 एक्सप्रेस वे जहां से लड़ाकू विमान भर सकते हैं उड़ान

2020-06-19 52

लखनऊ. उप्र से चीन की सीमाएं काफी नजदीक हैं। पाकिस्तान और चीन की सीमा भी यूपी से मिलती है। पड़ोसी देशों से बढ़ते तनाव के बीच यूपी देश का ऐसा पहला राज्य है जहां एक नहीं तीन-तीन एक्सप्रेस ऐसे हैं जहां से जरूरत पडऩे पर फाइटर प्लेन की लैंडिग बड़ी आसानी से हो सकती है। खास बात यह है पिछले एक दशक में यूपी में बने तीन प्रमुख एक्सप्रेस वे पर भारतीय वायु सेना के फाइटर विमानों के उतरने लिए एयर स्ट्रिप का निर्माण किया गया। पूर्वांचल एक्सप्रेस वे तीसरी एयर स्ट्रिप सुलतानपुर के पास बन रही है। यह भी अगले साल तक चालू हो जाएगी। यहां भी फाइटर विमान टेकऑफ कर सकते हैं।

यूपी में यमुना एक्सप्रेस-वे और आगरा एक्सप्रेस वे ऐसे हैं जिन पर मिराज- 2000, जगुआर, सुखोई-30, जैसे फाइटर प्लेन उड़ान भर सकते हैं और उतर भी सकते हैं। विशालकाय हरक्यूलिस प्लेन भी आगरा एक्सप्रेस वे पर उतर चुका है। यदि किन्हीं स्थितियों में या फिर आपात स्थिति में जब एयरबेस व रनवे बाधित हों तब इन एक्सप्रेस वे पर फाइटर प्लेन यहां से टेक ऑफ कर लक्ष्य की ओर जा सकते हैं। नोएडा से आगरा तक बने यमुना एक्सप्रेस वे का निर्माण मायावती सरकार के कार्यकाल में हुआ था। इसके बाद आगरा लखनऊ एक्सप्रेस वे बना। इसको अखिलेश यादव के कार्यकाल में बनवाया गया। यह दोनों एक्सप्रेस वे भारतीय वायु सेना की कसौटी पर पूरी तरह खरे साबित हुए हैं। अब पूर्वांचल एक्सप्रेस वे पर भी फाइटर प्लेन को इस तरह की सुविधा इस साल तक मिल जाएगी।
पूर्वांचल एक्सप्रेस पर 3.5 किमी की स्ट्रिप

Videos similaires