vaishalli-last-ritual-of-martyred-jawan-jai-kishore-singh-
वैशाली। बीते 15 व 16 जून की रात को भारत-चीन के बीच गलवान घाटी में हुई झड़प में शहादत देने वाले सिपाही जय किशोर सिंह को शुक्रवार को गार्ड ऑफ ऑनर देते हुए उन्हें आखिरी विदाई दी गई। भारत-चीन के सैनिकों के बीच सोमवार रात लद्दाख की गलवान वैली में हुई हिंसक झड़प में वैशाली जिले के जवान जय किशोर सिंह शहीद हुए थे। जंदाहा थाना क्षेत्र के चकफतेह गांव के रहने वाले जय किशोर दो साल पहले ही सेना में भर्ती हुए थे। शहीद जवान जय किशोर की अभी शादी नहीं हुई थी।