सुशांत सिंह की मौत के बाद सोनू निगम ने बताई म्यूजिक इंडस्ट्री की सच्चाई, क्या कहा सुनिए

2020-06-19 1

एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के बाद फ़िल्म इंडस्ट्री में एक्टर्स, सिंगर्स और डायरेक्टर्स एक-दूसरें पर कई आरोप लगा रहे हैं। इसी बीच गायक सोनू निगम ने म्यूज़िक इंडस्ट्री को लेकर इंस्टाग्राम पर अपना एक वीडियो शेयर किया है। जिसमें उन्होंने बताया कि एक कलाकार को किस तरह का दबाव झेलना पड़ता है। सोनू ने कहा है कि म्यूज़िक इंडस्ट्री में भी अगर गुटबाज़ी ख़त्म नहीं हुई तो यहां से भी कोई बुरी ख़बर आ सकती है। उन्होंने अपनी इस वीडियो में कहा कि आप म्यूज़िक इंडस्ट्री से भी सुसाइड्स के बारे में सुन सकते हैं। साढ़े सात मिनट के इस वीडियो में सोनू ने कहा फ़िल्मों से बड़ा है म्यूज़िक माफ़िया। आज बॉलीवुड से सुशांत सिंह राजपूत की मौत हुई है. एक एक्टर मरा है, कल आप किसी सिंगर के बारे में ऐसा सुन सकते हैं या किसी कंपोज़र या संगीतकार के बारे में सुन सकते हैं। म्यूज़िक इंडस्ट्री में जो नए बच्चे आए हैं वो परेशान हैं। बददुआ बुरी चीज़ होती है। सोनू ने अपनी वीडियो में सलमान पर भी आरोप लगाए है कि उन्होंने अरजीत सिंह का और उनका भी करियर बर्बाद करने की कोशिश की थी।

Videos similaires