1500-newborn-gharial-of-dinosaur-species-born-on-chambal-coast
धौलपुर। चंबल नदी में हजारों की तादाद में घड़ियाल के बच्चे जन्मे हैं, जिससे चंबल का तट चहक उठा है। इन्हें देखकर चंबल सेंचुरी अफसरों के चेहरों पर भी खुशी है। दुर्लभ डायनासोर प्रजाति के इन घड़ियाल देश दुनिया से विलुप्त प्राय हैं, ऐसे में चंबल नदी में इनकी अच्छी संख्या होना सुखद है। बता दें कि चंबल नदी के 435 किलोमीटर क्षेत्र में घड़ियाल अभ्यारण्य बना हुआ है। सीमावर्ती धौलपुर और मध्य प्रदेश के देवरी के साथ उत्तर प्रदेश में आगरा जिले के वाह इलाके में घड़ियालों के रक्षण और कुनबा बढ़ाने के लिए काफी प्रयास किए जाते हैं। चंबल नदी में वर्तमान समय में घड़ियालों की संख्या 1859 है।