जिला कलेक्टर ने किया मनरेगा कार्य का निरीक्षण
श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने के निर्देश
मांगलियावास ग्राम पंचायत में चल रहे मनरेगा कार्यों का शुक्रवार को जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने आकस्मिक निरीक्षण किया। जिला कलेक्टर शर्मा ने विकास अधिकारी को कार्य स्थल पर छाया, पानी एवं चिकित्सक की सुविधाओं की सुनिश्चितता रखने के निर्देश दिए। इस दौरान जिला कलेक्टर शर्मा ने श्रमिकों को सोशल डिस्टेंसिंग रखने एवं मास्क पहनकर ही कार्य करने के निर्देश दिए। अजमेर जिला कलेक्टर विश्व मोहन शर्मा ने शुक्रवार सुबह 7 बजे मांगलियावास के नसीराबाद रोड पर स्थित मुंडिया नाडा तथा दौलत खेड़ा चौराहे पर स्थित नाड़ी में चल रहे मनरेगा कार्य का निरीक्षण करते हुए जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने मनरेगा कार्य स्थल पर श्रमिकों से बातचीत करते हुए भुगतान समय पर आने व पूरी मजदूरी आने सहित जानकारी ली। उन्हें टाक्स पूरा करने के बाद 11 बजे घर जाने के लिए जानकारी दी। साथ ही इस दौरान उन्होंने जॉब कार्ड और दवाइयों की भी जांच की। इस दौरान जेटीए प्रदीप पाराशर, कबीर अख्तर, एईएन गोपाल गर्ग, एसीओ मुरालीलाल वर्मा, मांगलियावास सरपंच दुर्गेंद्र सिंह राठौड़, ग्राम सेवक परसाराम बरवड, एलडीसी निहाल सिंह सहित अधिकारी मौजूद थे।