बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट भारत में हुई लॉन्च

2020-06-19 228

बजाज ऑटो ने भारत में पल्सर 125 स्प्लिट सीट के नए वैरिएंट स्प्लिट सीट को भारत में लॉन्च कर दिया है। बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट को 79,091 रुपये (एक्स शोरूम) की कीमत पर लाया गया है। इसमें दो अलग-अलग सीट, पीछे ग्रैब रेल तथा आकर्षक ग्राफिक्स के साथ इंजन काऊल दिया गया है। बजाज पल्सर 125 स्प्लिट सीट के३ बारें में अधिक जानने के लिए यह वीडियो देखें।