Corona एक महामारी - जानकारी ही बचाव है !! #Ghughuti

2020-06-18 0

चीन समेत दुनिया भर के लिए कोरोना वायरस एक भयानक खतरा बन गया है. भारत में भी कोरोना वायरस का खतरा बढ़ गया है. राजधानी समेत देश के दूसरे हिस्सों से कुल 29 केस पॉजिटिव पाए गए हैं. ऐसे में आपके मन में इस वायरस से संबंधित कई सवाल आ रहे होंगे, जैसे आखिर कोरोना वायरस क्या है? कैसे हम इससे बच सकते हैं? क्या भारत इससे निपटने के लिए तैयार है? आइए इन सभी सवालों के जवाब जानते हैं.
कैसे करें बचाव
हाथों को साबुन या सैनिटाइजर से बार-बार धोएं. खांसते वक्त टिशू का इस्तेमाल करें. टिशू न होने की हालात में खांसते वक्त बाजू का इस्तेमाल करें. बिना हाथ धोए आंख, नाक या मुंह को न छूएं. हालांकि, इन लक्षणों का मतलब ये नहीं है कि आपको कोरोना वायरस का संक्रमण है. कुछ और वायरस में भी इसी तरह के लक्षण पाए जाते हैं.

Videos similaires