बार बार भूकंप से परेशान आम आदमी क्या कह रहा है भगवान से , देखिये कार्टूनिस्ट की नजर से

2020-06-18 273

वर्ष 2020 विश्व के लिए अच्छा साबित नहीं हो रहा है .कोरोना वायरस ने सारी दुनिया को अपनी गिरफ्त में जकड़ लिया है .अब तक लाखों लोगों की मौत इस बीमारी से हो चुकी है .भारत के लिए भी यह वर्ष अच्छा साबित नहीं हुआ है. एक तरफ कोरोना वायरस तो दूसरी तरफ कई तरह की प्राकृतिक आपदाएं देश को संकट में डाले हुए हैं .कभी चक्रवाती तूफान तो कभी भूकंप के रूप में कुदरत का प्रकोप देशवासियों को झेलना पड़ रहा है .राजधानी दिल्ली और उसके आस पास के क्षेत्रों में इन दिनों कई बार भूकंप आ चुका है.इधर महंगाई भी आम आदमी की जमीन हिलाए हुए है.पिछले कुछ दिनों में रोज थोड़ा थोड़ा करके पेट्रोल करीब सात रुपये महंगा हो गया है. कोरोना की वजह से आर्थिक समस्या से जूझ रहे आम आदमी पर यह दोहरी मार साबित हो रही है. ऐसे में कॉमनमैन
ईश्वर से कह रहा है कि जब महंगाई के कारण उसके पैरों के नीचे से जमीन वैसे ही खिसकी हुई है तो भूकंप से धरती हिलाने की क्या जरूरत है.देखिये कार्टूनिस्ट सुधाकर का ये कार्टून

Videos similaires