17 दिन से लैब बन्द होने का कारण स्टाफ की कमी: स्वास्थ्य विभाग घट्टिया

2020-06-18 14

स्वास्थ्य विभाग घट्टिया की 17 दिन से लेब बंद को लेकर सवाल किया तो बताया कि अभी स्टाफ की कमी है जल्द ही उन्हें जिले से रिलीव किया जाएगा और व्यवस्था दुरुस्त की जायेगी। कोविड19 में कार्य कर रही एक एएनएम की मृत्यु हो जाने पर मीटिंग में मौजूद सभी ने दो मिनिट का मौन रख कर श्रधांजलि दी।

Videos similaires