14 कोरोना मरीज स्वस्थ हो कर पहुँचे अपने घर

2020-06-18 15

नीमच। नीमच में कोरोना से जंग जीतकर व स्वस्थ होकर अपने घर जाने का सिलसिला रोज जारी है जहाँ महिला परुष व छोटे छोटे बच्चे भी कोरोना को मात दे रहे हैं व जंग कोरोना जैसी सक्रमक बीमारी से ठीक हो रहे हैं। बतादे की आज डाक्टर बी एल रावत ने बताया की आज 14 कोरोना मरीज स्वस्थ होकर अपने घर जा रहे है जिसमे से 6 मरीज वात्सल्य से 4 मरीज महिला बस्ती ग्रह से 2 सिविल अस्पताल से व 2 कस्तूरबा छत्रावास से छोड़ा गया है। सभी निवासी जावद के है। सभी का तालिया बजा कर स्वागत किया गया। बतादे की अब कुल 51 एक्टिव केस ही रह गए हैं नीमच में वही सुधार हो रहा है तो कुछ केस बढ़ भी रहे हैं और धीरे-धीरे जावद में भी सुधार हो रहा है कल नीमच महिला निवासी का उदयपुर से कोरोना पॉजिटिव की खबर आने से प्रशासन में हड़कम्प मच गया व राजस्व कालोनी की गली को कैंटोनमेंट कर दिया।  बतादे की अब नीमच में कोरोना से मुक्त होने ही वाले थे कि अब फिर नीमच में खतरा मंडराने लगा है व आये दिन अब नीमच में फिर पाजेटिव केस आरहे है। अब नीमच की जनता को अपनी रक्षा स्वयं करना है जनता बाजार खुलने का सपना देख रही थी तो कोरोना भी घर मे घुसने को तैयार है इसलिए अपनी सुरक्षा स्वम करो। 

Videos similaires