मध्यप्रदेश में राज्यसभा की तीन सीटों के लिए चुनाव होने वाले हैं. विधायकों की संख्या के आधार पर भाजपा को दो और कांग्रेस को एक सीट मिलना तय माना जा रहा है. इसके बावजूद अंदरखाने उठापटक की कोशिशों के प्रयास जारी है. राज्यसभा की सीटों के लिए 19 जून को होने वाले मतदान से पहले दोनों दल विधायकों का संख्या बल होने के बावजूद पूरी तरह सजग और सतर्क हैं. आशंकाओं से दोनों घिरे हैं, यही कारण है कि कांग्रेस ने बुधवार को विधायक दल की बैठक बुलाई. यह बात अलग है कि इस विधायक दल की बैठक में बड़ी संख्या में विधायक गैरहाजिर रहे.
#BJP #RajyaSabhaelection #Congress