शामगढ। मंदसौर जिले के शामगढ में छ दिन पुर्व कृछ लोग दिल्ली से कार से शामगढ आये थे जिसमे एक 24 वर्षीय युवक की रिपोर्ट कोरोना पाजेटिव आ जाने पर उस क्षेत्र को अधिकारीयो द्वारा रात्री में ही क्वारेंटाइन कर सील कर दिया। उक्त युवक दिल्ली मे रहकर संगीत सिखाने का कार्य करने की बात सामने आई हैं वह 6 दिन पुर्व ही शामगढ अपने अकंल के यहा आया हुआ था। मंदसोर जिले पारली गांव में दो बार जाकर ताऊ जी के यहा पर गया था। उसके बाद कोरोना संक्रमित युवक उसकी पत्नी को शामगढ के नजदीक मकडावन गांव से लेकर आया था। हालाकी अघिकारीयो द्वारा संक्रमित युवक की पुरी जानकारी जुटाई जा रही है कि यह संक्रमित व्यक्ति विगत छः दिनों से इस क्षेत्र में किस किस से मिला उ.नकी जानकारी लेकर उन्हे होम क्वारेंटाइन किया जा रहा है। रिपोर्ट आने के बाद उसे एवं उसके साथ चार लोगो को कोरोटाईन कर उन्हें मंदसोर के सिद्वी विनायक हॉस्पिटल मंदसौर में भेज दिया गया।