शहीद बिपुल रॉय की बेटी का 'मासूम' सवाल सुन मां का कलेजा कांप गया

2020-06-18 103

गलवान घाटी में भारत-चीन के सैनिकों के बीच हिंसक झड़प में 20 भारतीय सैनिक शहीद हो गए। चीन के 43 सैनिक भी इस झड़प में हताहत हुए हैं। इनमें मृतकों के साथ ही गंभीर रूप से घायल चीनी सैनिक भी शामिल हैं।
शहीद जवानों में मेरठ के 81 एमपीएससी रेजीमेंट के हवलदार बिपुल रॉय भी थे।
हवलदार विपुल की शहादत की खबर से परिवार में मचा कोहराम।
मूलरूप से पश्चिम बंगाल के रहने वाले थे बिपुल रॉय।
अधिकारियों के अनुसार पश्चिम बंगाल के बिंदी पारा में होगा बिपुल रॉय की पार्थिव देह का अंतिम संस्कार।

भारतीय सेना ने की बिपुल के परिवार को पश्चिम बंगाल भेजने की व्यवस्था।
बिपुल की पत्नी रुम्पा रॉय ने बैग और अटैची में रखा जरूरी सामान।
शहीद की 5 साल की बेटी तमन्ना ने मां से पूछा मासूम सवाल- मां सामान क्यों बांध रही हो।
हम कहां जा रहे हैं, पापा ड्यूटी से वापस आ रहे हैं। बेटी के सवालों को सुन मां का कलेजा कांप उठा और उसने बेटी को सीने से लगा लिया।
बिपुल फरवरी में छुट्टी लेकर आए थे और लॉकडाउन से पहले ड्‍यूटी पर चले गए थे।