अलीगढ़ के महावीर गंज में आज एक जेबकतरे को उसके साथी सहित लोगों ने रंगे हाथ पकड़ लिया। घटना उस समय हुई जब एक दुकानदार पेमेंट लेकर आ रहा था। बाजार में भीड़ होने की वजह से एक जगह खड़ा हो गया। जिसके बाद उसकी जेब से पैसे निकालने के लिए किसी ने हाथ डाल दिया। दुकानदार को कुछ महसूस हुआ तो उसने उसका हाथ पकड़ लिया। जिसके बाद जेब कतरे को लोगों ने पिटाई की। वहां मौजूद उसके एक साथी ने उसको बचाने की कोशिश की तो उसकी भी लोगों के द्वारा पिटाई की गई। बाद में लोगों ने जेब कतरे को चेतावनी देकर छोड़ दिया। दरअसल महावीर गंज के दुकानदार अपना पेमेंट लेकर दुकान की ओर आ रहे थे। वहां पर काफी भीड़ थी जिसकी वजह से वह एक दुकान के बाहर खड़े हो गए। इसी बीच एक जेब कतरे ने उनकी जेब में हाथ डाल दिया। दुकानदार को इसका आभास हो गया उन्होंने तत्काल अपनी जेब पर हाथ मारा तो उसका हाथ पकड़ में आ गया। उसके बाद उन्होंने हल्ला मचाते हुए अन्य लोगों को इसके बारे में बताया। वही जेबकतरे का साथी खड़ा था उसने उसको भगाने की कोशिश की। इस पर लोगों ने दोनों को ही पकड़ लिया एवं उनकी पिटाई लगा दी। बाद में दोनों को चेतावनी देकर ही छोड़ दिया। पुलिस क्षेत्राधिकारी ने बताया की वीडियो संज्ञान में आया है जहाँ एक चोर को पकड़ा है। शिकायत अभी नहीं आई है। जैसी तहरीर आएगी उसी आधार पर कार्यवाही करेंगे।