man-arrested-for-misdeeds-girl-in-shamli
शामली। उत्तर प्रदेश के शामली जिले में एक युवक ने युवती को अपने प्रेम जाल में फंसाकर उसके साथ रेप की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता का आरोप है कि जब उसने विरोध किया तो आरोपी ने उसे शादी करने का झांसा दिया और करीब 8 साल तक उसका यौन शोषण करता रहा। अब आरोपी ने दूसरी युवती से शादी रचा ली। अब पीड़िता ने पुलिस से शिकायत कर इंसाफ की गुहार लगाई है। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। वहीं, पीड़िता का आरोप है कि पुलिस ने आरोपी से सांठगांठ कर कम धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।