बेसिक शिक्षा विभाग के अभिलेख खंगालने में जुटी पुलिस

2020-06-18 8

गोंडा कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूलों के शिक्षिकाओं के अभिलेख की पड़ताल शुरू हो चुकी है। विभाग ने अभिलेखों के जांच के लिए टीम गठित कर दी है। एसआईटी जांच में तीन अभियुक्तों की गिरफ्तारी के बाद विभाग में खलबली मच गई है। बहुचर्चित अनामिका शुक्ला प्रकरण के बाद कर्मियों के अभिलेख का मिलान किया जा रहा है। विभाग का कहना है अभिलेखों की मिलान के बाद स्थिति स्पष्ट होगी जिस अनामिका शुक्ला के नाम से कई जिलों में फर्जी शिक्षकों की नियुक्ति का मामला सामने आया है वह अनामिका गोंडा की रहने वाली थी। उसकी नियुक्ति किसी भी कस्तूरबा गांधी आवासीय स्कूल में नहीं थी असली अनामिका के सामने आने के बाद मामले की जांच और तेजी आई है। विभाग को भी सुकून मिला है कि असली अनामिका कौन है रहस्य से पर्दा उठ जाने के बाद जांच आगे बढ़ रही है। 

Videos similaires