शामली: मकान के मामूली विवाद पर दो पक्षों के बीच संघर्ष दो घायल

2020-06-18 7

जनपद शामली के कांधला कस्बे के मोहल्ला शेखजादगान में मामूली विवाद को लेकर दो पक्षों के बीच जमकर मारपीट हुई है। जिसमें दोनों पक्षों की ओर से रामभूल वह सचिन नाम के दो लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं। जिन्हें मौके पर पहुंची पुलिस ने कांधला कस्बे के सरकारी अस्पताल में उपचार के लिए भर्ती कराया है। जहां से उपचार के बाद डॉक्टरों ने सचिन नाम के युवक को जिला अस्पताल मुजफ्फरनगर के लिए रेफर कर दिया गया है। घायल सचिन के मुताबिक बताया गया है। कि मकान के मामूली विवाद को लेकर कहासुनी हुई थी जिसमें मेरे सर पर धारदार हथियार से वार किया गया है। फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों पक्षों की शिकायत पर इस पूरे मामले में जांच पड़ताल शुरू कर दी है।

Videos similaires