40 के 400 मारे,शहीदों का बलिदान व्यर्थ न जाये- हिन्दू वाहिनी

2020-06-18 3

भारत और चीन के बीच देश के जवानों की शहादत से लोगो मे गुस्सा बढ़ता जा रहा है। रामपुर में हिन्दू वाहिनी सहित कई संगठनों ने चीन का विरोध किया।यहा चाइना का पुतला फूंका ओर चाइना मुर्दाबाद के नारे लगाए। जी एल वाष्णेय हिन्दू वाहिनी रामपुर ने कहा कि चीन ने हमेशा धोखा दिया है उसने हमारे गश्त से लौट रहे सैनिकों को धोखे से मारा है।हमारी मांग है कि 40 के 400 मारे जाए। शहीदो का बलिदान व्यर्थ न जाये। विष्णु सिंह रावत ज़िला अध्यक्ष गो रक्षा समिति रामपुर ने कहा कि हमने हमारे जवान मारे गए है उसके लिए मुह तोड़ जवाब दिया जाए।

Videos similaires