गलवान घाटी में झड़प के बाद भारत में चीन के खिलाफ काफी गुस्सा है। चीनी सामानों के बहिष्कार को लेकर कंफेडरेशन ऑफ ऑल इंडिया ट्रेडर्स (CAIT) खुलकर सामने आया है। कैट ने चीनी सामान के बहिष्कार के लिए 'भारतीय सामान-हमारा अभिमान' कैंपेन की शुरुआत की है। कैट ने चीन से आयात होने वाले करीब 3 हजार प्रोडक्ट्स की लिस्ट बनाई है, जिसमें से आज 500 वस्तुओं की लिस्ट जारी की है। इन वस्तुओं के आयात न होने से भारत पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा।