India China Tension: Modi-Jinping, 9 यात्राएं, 18 मुलाकातें फिर क्यों आई ये नौबत ? | वनइंडिया हिंदी

2020-06-17 2

The killing of 20 Indian Army personnel including a Colonel-rank officer along the Line of Actual Control (LAC) has set off considerable disquiet in South Block. The “violent face-off,” New Delhi said, happened as a result of an attempt by the Chinese side to “unilaterally change the status quo” along the Line of Actual Control in Galwan valley.

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जब केंद्र की सत्ता में कमान संभाला तो उन्होंने तमाम पड़ोसी देशों के साथ अच्छे संबंध बनाने का प्रयास पहले दिन से ही शुरू कर दिया था. जिसमें चीन और पाकिस्तान जैसे परंपरागत दुश्मन देश भी शामिल हैं. खासकर चीन के साथ तो पीएम मोदी ने अच्छे संबंध बनाने के लिए हर संभव प्रयास किया. जिसके तहत वो अपने कार्यकाल के 6 साल में अब तक चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग से कुल 18 बार मुलाकात कर चुके हैं. जिसमें 5 बार तो उन्होंने द्विपक्षीय दौरा किया है.

#IndiaChinaTension #India #China