अलीगढ़ में पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट और विशेष पुलिस ऑफिसर व माँ सेवा समिति ने कैंडल मार्च निकाल कर शहीद हुए सैनिकों अभूतपूर्व श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए उनको बार बार नमन किया। आज के कैंडल मार्च में मौजूद रहे गिरीश चंद्र गुप्ता नोडल ऑफिसर पुलिस आपदा प्रबंधन यूनिट जनपद अलीगढ़, नरेंद्र व्यास, देवेश टीडी, देवेंद्र देवेंद्र वार्ष्णेय और सदस्य मनोज राजपूत मनीष गौड़ जितेन अग्रवाल।