India China Face Off: भारत में चीनी सामान का बहिष्कार तेज, देखें स्पेशल रिपोर्ट

2020-06-17 48

चीन और भारत के बीच स्थिति तनावपूर्ण चल रही है. सोमवार को बॉर्डर पर हुई हिंसक झड़प में 20 जवान शहीद हो गए. इनमें भारतीय सेना का कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल था. पूरा देश इन जवानों की शहादत से गुस्से में है और चीन से बदला लेने की मांग कर रहा है. हालांकि बताया ये भी जा रहा कि हिंसक झड़प में चीन के भी 40 जवान मारे गए हैं जिनमें उनका कमांडिंग ऑफिसर भी शामिल है. सोमवार को हुई हिंसक झड़प में जवानों ने दोगुना मात्रा में दुश्मनों को मार गिराया. लेकिन अभी भी देश के लोगों में चीन के प्रति गुस्सा है और भारतीय सैनिकों की शहादत का बदला लेने की मांग उठ रही है.
#Indiachinafaceoff #Maibhisainik #IndianArmy

Videos similaires