खेत देखने गए दंपति की दर्दनाक मौत, मचा कोहराम

2020-06-17 6

बाइक से खेत देखने जा रहे दंपति को एक तेज रफ्तार कार ने पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में घायल पति-पत्नी ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। गोसाईंगंज थाना क्षेत्र के सैफुल्लागंज निवासी सेवानिवृत्त फ़ौजी मो.सिद्दीक (56) बुधवार सुबह करीब 6:00 बजे अपनी पत्नी सरवर जहां (53) के साथ बाइक से इटकौली खेत देखने जा रहे थे। अभी वह लखनऊ बलिया मार्ग पर इटकौली मोड़ के पास पहुंचे थे कि सुल्तानपुर की तरफ से आ रही तेज रफ्तार डस्टर कार ने उनकी बाइक में पीछे से टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भयानक थी कि बाइक के परखच्चे उड़ गए और दोनों सवार दूर जा गिरे। दुर्घटना में बुरी तरह से जख्मी होने की वजह से दंपति की घटनास्थल पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद घटनास्थल पर भीड़ जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा है। उधर दुर्घटना के बाद कार सवार मौके से भाग निकले। पुलिस घटनास्थल पर टूटकर गिरे नंबर प्लेट के आधार पर जांच पड़ताल में जुटी है। दंपति की मौत के बाद से परिवार में कोहराम मचा हुआ है। बताते चलें मृतक दंपति अपने पीछे चार बेटियों को छोड़ गया है। इस संबंध में थाना अध्यक्ष हरीराम यादव ने बताया शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। तहरीर के मुताबिक कार्रवाई की जाएगी।

Videos similaires