शाहजहांपुरः नवीन पुलिस अधीक्षक ने ग्रहण किया पदभार

2020-06-17 2

एस आनन्द, नवागत पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा आज जनपद शाहजहांपुर का चार्ज ग्रहण किया गया। इस दौरान उन्होंने पुलिस ऑफिस का निरीक्षण किया तथा कार्यालय की DCRB, महिला सम्मान प्रकोष्ठ, IGRS, शिकायत प्रकोष्ठ, क्षेत्राधिकारी नगर-सदर पेशी आदि शाखाओं के निरीक्षण कर व्यवस्थाएं देखी तथा कार्य वितरण की जानकारी ली। कार्यालय अभिलेखों का गहनता से अवलोकन किया व अधिकारियो/कर्मचारियों को अच्छा कार्य करने के निर्देश भी दिए। निरीक्षण के दौरान कार्यालय के रिकार्ड का अवलोकन किया। सभी दस्तावेजों को व्यवस्थित रुप से संधारित किए जाने, आमजनता द्वारा प्रस्तुत शिकायतों का त्वरित गति से निराकरण करने सहित अन्य निर्देश दिए। पुलिस अधीक्षक द्वारा निर्दिेशित किया गया कि लम्बित शिकायतों को जल्द से जल्द निस्तिारित करें तथा सभी अभिलेख अद्यावधिक रखे। ऑनलाइन शिकायतों जो आईजीआरएस से संबंधित प्राप्त होते है उनको निर्धिारित समयावधि में निस्तिारित करने के आदेश निर्गित किये गए। इस दौरान कार्यालय प्रांगण में साफ सफाई को भी देखा और समस्त शाखा प्रभारी/कर्मचारियों से अपने आसपास साफ सफाई रखने हेतु निर्देशित किया। इस दौरान संजय कुमार, अपर पुलिस अधीक्षक नगर, अपर्णा गौतम अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण, क्षेत्राधिकारी सदर/नगर/यातायात/ऑफिस आदि मौजूद रहे।

Videos similaires