चीनी राष्ट्रपति का किया पुतला दहन

2020-06-17 4

कानपुर भारतीय जनता पार्टी  वार्ड 28 हरजिंदर नगर के सेक्टर उपाध्यक्ष अमित साहू के नेतृत्व में  चीनी सेना द्वारा भारतीय सेना के जवानों पर किए गए, कायराना हरकत पर लाक डाउन के नियमों का पालन करते हुये शारीरिक दूरी बनाते हुए, मुंह में मास्क लगाया कर चीनी राष्ट्रपति का पुतला दहन चकेरी चौकी चौराहे, लाल बंगला में किया गया। सेक्टर उपाध्यक्ष अमित साहू ने कहा की चीनी सामान का बहिष्कार किया जाएगा, किसी भी कीमत पर लाल बंगला में चीनी सामान न बेचने के लिए व्यापारियों को जागरूक किया जायेगा व आम जनता को भी जागरूक करने के लिए जगह जगह बैनर लगाकार चीनी सामान का बहिष्कार कर आम जनमानस से अपील भी की जायेगी। जिसमें प्रमुख रुप से अमित साहू, शिव प्रताप सोनी, रणधीर साहू, प्रशांत झा, अमित साहू, सर्वेंद्र सर्राफ, सनी जसवाल, अमित दुआ, राहुल गौतम, शीबू गुप्ता,अतुल मिश्रा, भोला सोनकर राहुल संजय आदि लोग  उपस्थित रहे।

Videos similaires