सुशांत सिंह की सुसाइड पर जिया खान की मां ने शेयर किया वीडियो, सलमान खान पर लगाए गंभीर आरोप

2020-06-17 287

एक्टर सुशांत सिंह के सुसाइड ने सभी लोग को स्तब्ध करके रख दिया है। कहा जा रहा है कि सुशांत पिछले  6 महीने से डिप्रेशन में थे। उनकी मौत के बाद से अलग- अलग लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। इसी बीच दिवंगत ऐक्‍ट्रेस जिया खान की मां राबिया अमीन का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने बताया कि सुशांत सिंह के सुसाइड ने उन्हें एक बार फिर से उनकी बेटी जिया खान की याद दिला दी है। इसके साथ ही उन्होंने सलमान खान पर गंभीर आरोप लगाए। उन्होंने सबसे पहले सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को सांत्वना देते हुए कहा कि अब बॉलीवुड को बदलना होगा, बॉलीवुड को जागना होगा। अभी जो कुछ भी हुआ है, उसने मुझे मुझे 2015 की याद दिला दी है। जब मैं जिया के मामले में एक सीबीआई ऑफिसर से मिलने गई थी तो उसने मुझे कहा कि सलमान खान का फोन आया था। वो रोज फोन करते हैं और पैसे की बात करते हैं। वो हमेशा यही कहते हैं कि लड़के से पूछताछ मत करो तो हम क्‍या कर सकते हैं मैडम। इसके बाद राबिया इस मामले में उच्‍च अधिकारियों तक लेकर भी गईं। ये वीडियो काफी वायरल हो रहा है।

Videos similaires