फिर लॉकडाउन ना करना पड़े, इसलिए धीरे धीरे अनलॉक हो रहा इंदौर- सांसद लालवानी

2020-06-17 108

कोरोना का हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर शहर में अनलॉक फेस टू के बाद अब जिला प्रशासन लगातार शहर में आर्थिक गतिविधियों के लिए छूट दे रहा है। हालांकि इन सबके बीच अभी भी धार्मिक स्थल,मुंख्य बाजार, सैलून सहित अन्य बाकी स्थान भी खोले जाने की मांग प्रशासन से की जा रही है। इंदौर के सांसद शंकर लालवानी के मुताबिक जिला प्रशासन बेहद सोची समझी रणनीति के मुताबिक शहर को अनलॉक कर रहा है। हॉटस्पॉट बन चुके इंदौर शहर में खास तौर पर यह बात ध्यान रखी जा रही है कि दूसरे शहरों की तरह यहां भी अनलॉक के बाद फिर से लॉक डाउन की स्थिति ना बन पाए। मद्रास, राजस्थान और दिल्ली का उदाहरण देते हुए सांसद ने कहा कि वहां अनलॉक के बाद दोबारा लॉकडाउन लगाना पड़ा है, इसे ध्यान में रखते हुए इंदौर में बेहद सतर्कता बरतते हुए अनलॉक किया जा रहा है। सांसद का कहना है कि शहर में हो रही कोरोना सैंपलिंग और पॉजिटिव केस को देखते हुए जिला प्रशासन अनलॉक के संबंध में निर्णय ले रहा है। सांसद ने शहर की जनता को भी धन्यवाद देते हुए कहा कि शहर के लोगों ने जिला प्रशासन का सकारात्मक रूप से सपोर्ट किया है, जिसके बाद शहर में स्थिति अब नियंत्रण में आती नजर आ रही है। दरअसल सांसद  शंकर लालवानी आज अहिल्यापुरी, पिपलिया राव जैसी सघन बस्तियों में कोरोना बचाव के लिए सांझा संस्कृति संस्था द्वारा बनाई गई विशेष किट का वितरण करने पहुंचे थे। उन्होंने शहर की अन्य बस्तियों में भी इस तरह की किट का वितरण करवाने की बात कही है, ताकि लोग कोरोना की चपेट में आने से बच सकें। गौरतलब है कि इंदौर शहर में कोरोनावायरस से बचाव को लेकर प्रशासनिक स्तर पर तो कवायद की ही जा रही है, वही राजनीतिक और सामाजिक स्तर पर भी लोग कोरोना से बचाव के प्रति अपना दायित्व निभाते नजर आ रहे हैं।

Free Traffic Exchange

Videos similaires