मुज़फ़्फ़रनगर में वकील के बेटे ने की वीडियो जारी, दो दिन ने नहीं मिला कोरोना संक्रमित पिता को ईलाज

2020-06-17 38

मुज़फ़्फ़रनगर में एक वरिष्ठ अधिवक्ता के बेटे और भाजपा के कार्यकर्ता ने आज फिर मुज़फ़्फ़रनगर में स्वास्थ्य सेवाओं पर सवाल खड़ा कर दिया है। नई मंडी निवासी एक वरिष्ठ अधिवक्ता 14 जून को कोरोना संक्रमित मिले थे और उन्हें मुज़फ़्फ़रनगर मैडिकल कॉलेज में भर्ती कर दिया गया था। आज उनके बेटे अनंत गुप्ता ने एक वीडियो जारी करके आरोप लगाया है कि दो दिन से उनके पिता को जनरल वॉर्ड में भर्ती करके बाहर से ताला लगा दिया गया है। अनंत का आरोप है कि उसने ज़िलाधिकारी सेल्वा कुमारी जे को फ़ोन किया तो उन्होंने भी उसकी मदद करने में असमर्थता जता दी है। साथ ही सांसद व विधायक ने भी कोई मदद नहीं की। अनंत ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मदद की गुहार लगायी है। इससे पूर्व दाल मंडी की महिला ने भी ऐसी ही शिकायत की थी जिसके बाद मैडिकल के प्रिन्सिपल ने उन आरोपों को ग़लत बताया था।

Videos similaires