साहरनपुर में अनामिका के नाम पर नौकरी करने वाली भावना पुलिस हिरासत में। अनामिका के नाम पर तैनाती से पहले मास्टर माइंड पुष्पेंद्र ने लाखो रुपए लिए थे। 7 जून को कथित शिक्षिका अनामिका शुक्ला के नाम पर थाना जनकपुरी में हुआ था मुकदमा दर्ज। तब से ही पुलिस अनामिका के नाम पर नौकरी करने वाली फर्जी शिक्षिका की तलाश कर रही थी। सूत्रों से पता चला कि कासगंज की रहने वाली है भावना। महिला थाने में चल रही है फर्जी नौकरी करने वाली शिक्षका से पूछताछ।