प्रधानपति की हत्या के बाद वाहन और दुकान में आगजनी, एसपी ने संभाला मोर्चा

2020-06-17 6

उत्तर प्रदेश के सुल्तानपुर में बुधवार को दबंगों ने कुड़वार थाना क्षेत्र के महारजगंज के प्रधान पति को गोलियों से भून डाला, जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई। साथ मौजूद भाई भी घायल हुआ है। जिसे तत्काल जिला अस्पताल पहुंचाया गया, यहां उसकी हालत चिंताजनक देख डाक्टरों ने उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर किया है। उधर वारदात से आक्रोशित भीड़ ने आरोपितों की गाड़ियां और दुकान को आग के हवाले कर दिया। फिलहाल एसपी ने मौके पर पहुंचकर कई थानो की फोर्स बुलाया और स्थित को नियंत्रण में किया। जानकारी के अनुसार कुड़वार थाना क्षेत्र के महारजगंज ग्राम पंचायत के प्रधान पति मुईनुद्दीन अपने भाई नूरुद्दीन के साथ बुधवार सुबह बाजार आए थे। इसी समय हथियारों से लैस आधा दर्जन के आसपास बदमाश वहां पहुंचे और प्रधानपति से उलझ गए। बात ही बात में नौबत ये आ गई के बदमाशो में से एक ने असलहा निकालकर अचानक फायर झोंक दिया। बदमाशो के असलहे से निकली गोली सीधे प्रधानपति के बाई ओर लगी और वो अचेतावस्था में मौके पर गिर पड़ा। वही गोलियों की आवाज से क्षेत्र में हड़कम्प मच गया और लोग दुकान छोड़-छोड़ भागने लगे। इस बीच बड़ी आसानी से मौके का फायदा उठाकर बदमाश हवा में असलहा लहराते हुए फरार हो गए। बदमाशो के जाने के बाद जब लोग प्रधान पति के पास पहुंचे और उन्हें इलाज के लिए ले जाने के लिए उठाया तब तक अत्याधिक रक्त स्राव के चलते उसकी मौत हो चुकी थी। वही बाजार में मौजूद लोगों ने दूसरे भाई नूरुद्दीन को तत्काल जिला अस्पताल पहुंचवाया। यहां डाक्टरों ने उसका प्रथम उपचार किया और हालत नाजुक देख उसे ट्रामा सेंटर लखनऊ रेफर कर दिया। उधर घटना से बौखलाए ग्रामीणों ने कई वाहनो और दुकानो में आग लगा दिया।

Videos similaires