खुदाई के दौरान मिला 800 साल पहले का 'खजाना', बेचने निकले दो लोगों को पुलिस ने पकड़ा

2020-06-17 2,731

two-smugglers-arrested-with-800-years-old-sultanate-period-coins

कौशांबी। उत्तर प्रदेश के कौशांबी जिले में पुलिस ने 800 साल पुराने सिक्कों को बेचने जा रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में इन सिक्कों की कीमत लगभग नौ लाख रुपये बताई जा रही है। दरअसल, कौशांबी के भौतर गांव में मुकेश पुरी नाम के शख्स अपना घर बनवा रहे थे। मकान की नींव के लिए जब खुदाई की जा रही थी तो उसी दौरान आठ सौ साल पुराने सल्तनत कालीन सिक्के मिले।

Videos similaires