अमेठी: एक और फर्जी अनामिका शुक्ला गिरफ्तार, कन्नौज की है रहने वाली

2020-06-17 9

उत्तर प्रदेश में फर्जी शिक्षिका अनामिका शुक्ला केस में अनामिका शुक्ला के नाम से नौकरी कर रही फर्जी शिक्षिका गिरफ्तार हो गई हैं। आरती उर्फ आकृति उर्फ अन्नू के रूप में पहचान हुई। यूपी के कन्नौज जिले के विशुनगढ़ थाना क्षेत्र के सरदामई गांव की है निवासी। अमेठी कोतवाली पुलिस ने बस स्टॉप के पास से गिरफ्तार किया।

Videos similaires