शामली में कोरोना संक्रमण से 24 घंटे में दूसरी मौत, डीएम ने की पुष्टि

2020-06-16 25

शामली में कोरोना संक्रमण से दूसरी मौत, 11 वर्ष के किशोर की कोरोना से हुई मौत। मेरठ के आनंद हॉस्पिटल में चल रहा था उसका इलाज, हालत बिगड़ने पर चंडीगढ़ पीजीआई के लिए किया था रैफर। हॉस्पिटल ले जाते समय बीच रास्ते में हुई मौत, किशोर की मौत से परिजनों में मचा कोहराम। 24 घंटे में शामली में कोरोना दूसरी मौत, डीएम जसजीत कौर ने इसकी पुष्टि की। जनपद शामली के थाना बाबरी क्षेत्र के गांव बनती खेड़ा निवासी है मृतक किशोर। 

Videos similaires