खेत से मिट्टी खोदने के लिए किया मना तो दबंगों ने युवक को जमकर पीटा

2020-06-16 21

उतराव थाना के आरा गांव में आज सुबह उस वक़्त भगदड़ मच गई जब खेत से मिट्टी खोदने को लेकर मुस्लिम और यादव में लाठी-डंडे, फावड़े, तलवार आदि चलने लगे। सूत्रों द्वारा बताया जा रहा है कि गांव के ही युवक अक्षय कुमार यादव पुत्र दीनानाथ अपने खेत से मिट्टी खोद रहे जेसीबी चालक और प्रधान पति परवेज आलम को मना किया तो दबंग युवक साबिर अली, जाबिर अली, राजा मियां, आदिल, राशिद एवं अन्य दबंगों ने हाथ में तलवार, कुल्हाड़ी, लाठी-डंडे लेकर अच्छा यादव को दौड़ा-दौड़ा कर मारा और घायल कर दिया। अच्छा यादव को पीटता हुआ देख दीनानाथ, भोलानाथ, प्रेम शंकर, कृष्णा बचाव के लिए आए तो दबंगों ने उन्हें भी दौड़ा कर मारना शुरू कर दिया।  यह देख हिंदू समाज के अन्य लोग मौके पर आ गए जिसे देख मुस्लिम समाज के दबंग लोग मौके से फरार हो गए। पीड़ित परिवार की तरफ से उतराव थाने में लिखित तहरीर दी है। घायल युवकों को सैदाबाद सामुदायिक अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने गंभीर रूप से घायल युवकों को प्रयागराज रेफर कर दिया।

Videos similaires